नवादा, जनवरी 16 -- वारिसलीगंज, निसं। वारिसलीगंज क्षेत्र के चैनपुरा गांव से पश्चिम तथा केजी रेलखंड के पूरब आवासीय भूमि से होकर 133 केबीए हाई वोल्टेज तार खींचने को लेकर पोल गाड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बिजली पोल गाड़ने का विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग किया। कहा जा रहा है कि अदाणी समूह की निर्माणाधीन सीमेंट कंपनी को बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से चैनपुरा गांव से पश्चिम तथा केजी रेलखंड के पूरब आवासीय भूमि से होकर 133 केबीए हाई वोल्टेज तार ले जाने को लेकर विभागीय स्तर से पोल खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। चैनपुरा नगर परिषद के वार्ड का हिस्सा है। इसलिए आवासीय भूमि काफी कीमती है। जिस कारण ग्रामीणों द्वारा अपनी रैयती एवं कीमती भूमि पर टावर पोल लगाने का विरोध क...