लखीसराय, जून 11 -- चानन, निज संवाददाता। प्रखंड के परसवनिया के निकट पोल क्षतिग्रस्त रहने से गोबरदाहा कोड़ासी तक लाइन सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी में जैसे-तैसे रात गुजारना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा पोल में टक्कर मार दिया था, जिस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। पोल क्षतिग्रस्त रहने से सप्लाई ठप हो गया। शिकायत के बाद पोल तो विभाग द्वारा लगा दिया गया, लेकिन तार अब तक नहीं खींचा गया। जिस वजह से परसवनिया मुसहरी के साथ ही गोबरदाहा कोड़ासी में रहने वाले लोगों को बिजली नहीं मिल पा रहा है। गोबरदाहा कोड़ासी के डैची देवी, मालती देवी, आरती देवी, राधा देवी आदि ने कहा कि लाइन नहीं आने से मोबाइल चार्ज करना दुर्लभ हो गया है। बिजली के पोल एवं तार को दुरूस्त कराने में विभाग परेशान हो रहे ...