फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- सुल्तानपुर घोष। खजुरियापुर गांव में रविवार को बिजली पोल के सपोर्ट वायर में आ रहे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के खजुरियापुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र पंकज सुबह अपने घर के सामने लगे एक बिजली के पोल के पास खड़ा था। तभी पोल के सपोर्ट वायर में अचानक करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज के पिता चार वर्ष पहले पैरालिसिस अटैक हुआ था। जिसके चलते परिवार की जिम्मेदारी पंकज पर थी। वह घूमनकुंआ के पास पंचर की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...