पूर्णिया, नवम्बर 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को पोल्ड इवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं। उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है। स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले भी अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। मतगणना दिवस 14 नवंबर को पोल्ड इवीएम स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में द्वितीय चरण में पूर्णिया जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों 56-अमौर, 57-बाय...