चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत। सहकारिता विभाग ने पोल्ट्री वैली बनाने के लिए मदर यूनिट की स्थापना की है। चम्पावत जिले के तीन ब्लॉक में पोल्ट्री वैली बनाई जानी है। योजना के तहत 200 किसानों को मुर्गी के डेढ़ लाख चूजे बांटे जाएंगे। पोल्ट्री वैली बनाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा। जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि पोल्ट्री वैली बनाने के लिए लोहाघाट, पाटी और बाराकोट ब्लॉक का चयन किया गया है। इसके लिए बाराकोट ब्लॉक की बापरू सहकारी समिति में मदन यूनिट की स्थापना की गई है। एक किसान को तीन बार में निशुल्क 250-250 चूजे दिए जाने की योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...