गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददात पशु विभाग द्वारा इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइवीआरआइ) बरेली भेजे गए नमूनों में 179 पक्षियों की रिपोर्ट सोमवार को आ गई। सीवीओ धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गोरखपुर मंडल के जिलों में स्थित पोल्ट्री फार्म से अब तक 562 नमूना बरेली भेजा जा चुका है। एक दो दिन में शेष रिपोर्ट भी आ जाएगी। प्राणी उद्यान गोरखपुर में सात मई बाघिन शक्ति की मौत के बाद उसका बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए बरेली भेजा गया था। वहां से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सतर्कता बरतते हुए पशु विभाग की रैपिड रिसपांस टीम ने जिले के 20 ब्लाकों में संचालित पोल्ट्री फार्म पर जाकर नमूना संग्रहित की। इसके बाद जांच के लिए उसे बरेली भेजा गया। सीवीओ धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि गोरखपुर के 2...