शामली, नवम्बर 12 -- पोल्ट्री फार्म संचालक पर फायरिंग तथा लूट करने के मामले में पुलिस ने सात नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला कलालान निवासी अकबर अब्बास जैदी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि पांच नवंबर को रामड़ा रोड पर स्थित अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठा हुआ था। उसी समय अंडा खरीदने के लिए आई गाड़ी में सवार लोगों से बातचीत करने लगा। आरोप है कि तभी हिफजुर्रहमान उर्फ चांद उस्मानी, मो. आसिफ, कैफ उस्मानी, शमशुदीन, कमरूदीन निवासीगण मोहल्ला खैलकलां, इकराम निवासी मोहल्ला बेगमपुरा, समस निवासी गांव इस्सापुर खुरगान व दो-तीन अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने उस पर जान से मारने की नीयत से लात-घूसों से मारपीट की। इसी दौरान आरोपी समस ने उसकी सोने की चैन तोड़ ली और कैफ उस्मानी ने जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी मो. आसिफ ने उस प...