बस्ती, अप्रैल 18 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ज्ञानपुर बरगदवा गांव के एक पोल्ट्री फार्म संचालक को बस्ती बुलाकर बंधककर बनाने और बाइक रखवाने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सगुना कंपनी सुपरवाइजर के विरुद्ध बंधक बनाने व बाइक छीनने का केस पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है। थानाक्षेत्र ज्ञानपुर बरगदवा निवासिनी आराधना सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति अजय सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। फार्म में 4500 मुर्गें का बच्चा लेकर आया था। 40 दिन का समय पूरा होने पर कंपनी से बार-बार फोन कर मुर्गा का बच्चा लेकर जाने के लिए कहते थे। कंपनी द्वारा मुर्गा नहीं ले जाने पर फार्म में कुछ बच्चे मर गए। सगुना कंपनी सुपरवाइजर उत्तम ने उन्हें फोनकर बस्ती ऑफिस आने के लिए बुलाया था। सोमवार को वहां लौटकर आए, तो मंगल...