शामली, नवम्बर 8 -- कैराना। पोल्ट्री फार्म संचालक की गाड़ी से तीन लाख रुपये की नकदी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के पार्टनरों व उनके साथियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला कलालान निवासी अकबर अब्बास जैदी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रामडा रोड पर स्थित अपने पोल्ट्री फार्म में गाड़ी खड़ी की थी, जिसमें तीन लाख रुपये भी थे। शुक्रवार को वह अपने पोल्ट्री फार्म पर गया, तो गाड़ी बाहर खड़ी हुई मिली, जिसमें से तीन लाख रुपये भी गायब मिले। पीड़ित ने बताया कि उसका अपने पार्टनर हिफजुर्रहमान उर्फ चांद उस्मानी व मोहम्मद आसिफ निवासीगण मोहल्ला खैलकलां के साथ फार्म को लेकर विवाद चल रहा है। उसने अपने पार्टनर व उनके साथियों समस निवासी गांव इस्सापुर खुरगान, कैफ उस्मानी व कमरूदीन निवासीगण मोहल्ला खैलकलां पर घटना को अंजाम द...