शामली, अक्टूबर 27 -- बराला कुकरहेड़ी स्थित पोल्ट्री फार्म में जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के मामले में कंपनी के ब्रांच मैनेजर की ओर से पांच आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला कुकरहेडी स्थित मौ. असजद के पोल्ट्री फार्म की जांच एबीस एक्सपोर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड के ब्रांच मैनेजर दानिश के द्वारा की गई थी। जांच में उक्त पोल्ट्री फार्म की जमीन मौ. असजद के पिता मुल्की की न होकर इंतजार की पाई गई। जबकि मौ. असजद के द्वारा पोल्ट्री फार्म में दिए गए अपने समस्त अभिलेखों में ग्राम प्रधान की मोहर भी फर्जी मिली। असजद के पोल्ट्री फार्म की गारंटी आकाश निवासी टिगरी रामगढ जिला सहारनपुर द्वारा ली गई थ, जिसमें सब्बन निवासी ग्राम भूरा भी गारंटर है। आरोप है कि सब्बन द्वारा ही...