हरदोई, सितम्बर 9 -- बेनीगंज। बढ़ईनपुरवा गांव में मुर्गा पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाली महिला के साथ वहां के सुपरवाइजर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक गांव निवासी महिला ने बेनीगंज कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके परिजन और रिश्तेदार पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे थे। वह भी मजदूरी करती है। सोमवार रात 10 बजे उसकी बहन की 18 वर्षीय बेटी नीचे बिल्डिंग परिसर में गई थी। उसे अकेला पाकर पोल्ट्री फार्म के सुपरवाइजर रोहन निवासी कस्बा थाना कोटवा जम्मू कश्मीर ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ गलत काम किया। देर रात करीब एक बजे किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर लौटी युवती ने परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर के सिपाही और कोतवाल...