बिजनौर, मई 9 -- भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मासिक पंचायत में किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। भागूवाला में चल रहे पोल्ट्री फार्म को बंद कराने सहित कई मांगो को लेकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मासिक पंचायत में किसानो ने समस्याओं को चर्चा की और एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। ज्ञापन में भागूवाला में चल रहे पोल्ट्री फार्म को बंद कराने, वालिया होटल के निकट काटे गये आम के बाग पर कारर्वाई करने, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी की जांच कराने, भागूवाला में टायर फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण को रोकने, विद्युत विभाग द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने सहित कई समस्याएं रही। पंचायत पवन पहलवान की अध्यक्षता और मंडल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार के संचालन म...