गोरखपुर, सितम्बर 5 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद कैंट थाना क्षेत्र के गोरखपुर-देवरिया मार्ग स्थित रानीडीहा चौराहे के समीप एक पोल्ट्री फॉर्म की दुकान के अंदर गुरुवार की रात करीब 10 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के अंदर लाखों रुपए की मुर्गी की दवा, दाना, पशु की दवा सहित काउंटर में रखी नगदी व सामान जल कर राख हो गया। आसपास के दुकानदारों दुकान मालिक के साथ कैंट पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी डॉ. आलोक राय अपने पार्टनर यशवंत सिंह के साथ गोरखपुर-देवरिया मार्ग स्थित रानीडीहा चौराहे के समीप एसआर फार्मा के नाम से क्लीनिक, थोक सामान एवं फुटकर मुर्गी के दाने का कारोबार करते हैं। गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद करने के बाद वे शिवपुर सहबाजगंज स्थित अपने घर चले गए...