मऊ, अक्टूबर 6 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद । नगर के मनाजीत मोहल्ले में शनिवार की रात चोरों ने पोल्ट्री फार्म का जाली तोड़कर लगभग 25 हजार से अधिक कीमत की मुर्गियों को चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह होने पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के चिरैयाकोट नगर स्थित वार्ड 09 मनाजीत निवासी प्यारेलाल गुप्ता पुत्र इन्द्रदेव गुप्ता का निवास मकान से 50 मीटर की दूरी पर नीजि पोल्ट्री फार्म है। जिसमें लगभग 900 से अधिक मुर्गियां पल रही हैं। शनिवार की देर रात पोल्ट्री फार्म की देखभाल करके पीड़ित नीजि आवास पर सो गया। भोर में पांच बजे जगने पर पोल्ट्री की देखभाल में पहुंचे तो पीछे जाली टूटा देख आवाक रह गया। मुर्गियों का मिलान करने पर लगभग 250 से अधिक मुर्गियां गायब मिले...