बलिया, मई 22 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। पोल्ट्री फार्म कम्पनी के मैनेजर की बुधवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद परिजन शव को लेकर वापस सुल्तानपुर चले गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। मूल रुप से सुल्तानपुर जनपद के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के गामा मिश्र के पुरवा निवासी 36 वर्षीय दीपक तिवारी एक पोल्ट्री फार्म चलाने वाली कम्पनी में मैनेजर के पद पर जौनपुर जिले में तैनात थे। कारोबार के सिलसिले में उनका अक्सर यहां भी आना-जाना होता है। बताया जाता है कि बुधवार को जौनपुर के रहने वाले चालक के साथ पहुंचे दीपक बलिया शहर के किसी होटल ...