बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। बर्ड फ्लू को लेकर जारी एडवायजरी के बाद पशु पालन विभाग ने पशु चिकित्सकों की 37 टीमें गठित कर पोल्ट्री फार्मो पर बीमार मुर्गियों की जांच कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए थे। मंगलवार तक 85 सैंपल लेकर भेजे गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे सजगता पर जोर दिया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि जिले में 45 बड़े पोल्ट्री फार्म हैं जिनमें 95 हजार 690 मुर्गियां और चार लेयर फार्म पर 22 हजार 100 पक्षी हैं। यहां पर संचालकों द्वारा सेनेटाइजेशन व बायो सिक्योरिटी के लिए उपचार और टीकाकरण नियमित कराने की बात कही गई। पशुपालन विभाग से गठित 37 टीमों ने सभी तहसीलों में अलग अलग पोल्ट्री फार्मों पर बीमार मुर्गियों व फ्लू की संदिग्ध 85 पक्षियों के ब्ल्ॉड के सैंपल लेकर जांच को लैब भेजे गए हैं। ...