चम्पावत, अगस्त 19 -- चम्पावत। चम्पावत जिले में बाहरी क्षेत्रों से पोल्ट्री उत्पाद लाने पर लगाई गई रोक एक सप्ताह बढ़ा दी गई है। इस संबंध में डीएम मनीष कुमार ने आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिले में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर एक सप्ताह की रोक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रवेश द्वारों में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले चूजे, मुर्गी, अंडे और फीड नहीं लाया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...