दरभंगा, मई 25 -- बहेड़ी। आगामी 27 मई को लहेरियासराय पोलो ग्राउंड में आहूत शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा को लेकर शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कई जगहों का दौरा किया। उन्होंने अंदामा, खैरा, ठाठोपुर, बकमंडल, समधपुरा, हथौड़ी, खराड़ी व जोरजा में सभा व जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री मोहन ने कहा कि सूरज बाबू के जन्म दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन राष्ट्र और समाज के प्रति सूरज बाबू के आवदानों को याद दिलाएगा। आजादी के आंदोलन में उनके बलिदान और आजादी बाद उनके योगदान के एवज में उनको वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। उन्होंने स्मृति सभा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू को उचित सम्मान मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे। उनके साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेल...