प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट के समीप पोलो ग्राउंड के पास शनिवार रात पुरानी रंजिश में दो युवकों पर जानलेवा हमला और हवाई फायरिंग की गई थी। गंभीरावस्था में घायल युवकों का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के मामा रवि कुमार की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को नौ हमलावरों के खिलाफ नामजद एसआईआर दर्ज की है। तीन-चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार ललितनगर कॉलोनी निवासी शिव कुमार अपने मामा रवि कुमार निवासी फतेहपुर बिछुआ और दोस्त लीडर रोड निवासी ऋषभ के साथ शनिवार रात पोलो ग्राउंड मजार जा रहा था। आरोप है कि पोलो ग्राउंड के पास लोचन, सलमान, साहिबा, राज वाल्मिकी, जीशान उर्फ माया, सौरभ, कुनाल, जीगरान व नीरज कुमार ने घेरकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद गाली देते हुए फायरिंग कर दी। गो...