बुलंदशहर, जून 19 -- नगर पालिका परिषद ने सरकारी पोल पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारे। पालिका में शुल्क जमा कराकर ही होर्डिंग लगाए जा सकेंगे। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया है कि कमिश्नर के आदेश पर नगर में सरकारी पोल पर लगे समस्त होल्डिंग्स को उतार दिया गया है। भविष्य में होर्डिंग लगाने से पहले नगर पालिका परिषद में समय सीमा तय करके होर्डिंग्स की संख्या के आधार पर शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क के किसी भी सरकारी पोल पर होर्डिंग नहीं लगाया जा सकेगा। पालिका कर्मचारियों द्वारा हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से नगर में होर्डिंग उतारे जाने के दौरान लोग असमंजस में पड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...