मैनपुरी, जुलाई 17 -- शहर में बिजली पोलों की खुली प्लेटों से बाहर निकल रहे तारों से आम जनता को होने वाले हादसों से बचाने लिए पालिका ने ऐसे पोलों पर काली पॉलीथीन बांधने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी यह कार्य प्रशासनिक अधिकारियों के आसपास शुरू किया गया है। पोलों पर पॉलीथीन लगाने का कार्य पूरे शहर में जल्द शुरू किया जाएगा। लाइट इस्पेक्टर राजनारायण सिंह ने बताया कि चेयरमैन के निर्देश पर यह कार्य जल्द शहर में शुरू होगा। जिसमें कर्मचारी घूमकर ऐसे पोलों को चिन्हित करेंगे, जिनकी खुली प्लेटों से तार बाहर निकल रहे हैं। उन सभी पर काली पॉलीथीन बांधी जाएगी, जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। खुली प्लेटों से निकल रहे तारों से लोग रात के समय बिजली चोरी भी करते हैं व जानवरों को करंट लगने का खतरा भी रहता है। इन सभी पर रोक लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...