देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। पोलैंड के वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होने वाले यूरोपियन मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी(ई-एमआरएस) 2025 फॉल मीटिंग में जिले की रूचि शुक्ला को शोध पत्र व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रण मिला है। यह सम्मेलन 15 से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें रूचि अपना व्याख्यान देंगी। रूचि जिले के धुसवां के रहने वाले एवं संस्कृतायन इंटर कॉलेज मलाव,गोरखपुर के व्याख्याता मधुसूदन शुक्ला की सुपुत्री हैं। उनकी माता मीरा शुक्ला शिक्षिका हैं। उनका परिवार शहर के रामगुलाम टोला में रहता है। रुचि वर्तमान में आईआईटी बीएचयू वाराणसी से रसायन विभाग में पीएचडी कर रही हैं। उनके शोध पत्र का शीर्षक प्रकृति से प्रेरित अर्धचालक हाइड्रोजेल, जो ईंधन और प्रकाश की ऊर्जा मिलने पर अस्थायी रूप से बिजली प्रवाहित करने की क्...