हरिद्वार, फरवरी 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या को पोलैण्ड में रॉक्ला शहर के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें मानवता के प्रति उनके अद्वितीय योगदान और समाज कल्याण में अहम भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया। सम्मान में सम्मान पत्र आदि भेंट किया गया। पण्ड्या ने इस सम्मान को विश्वभर के गायत्री परिवार को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री एवं माता भगवती देवी शर्मा की कृपा से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार का समान अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...