जहानाबाद, सितम्बर 1 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मे नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था, जिससे वे अपनी शैक्षणिक यात्रा को और अधिक सशक्त बना सकें। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग सेंटर जहानाबाद की टीम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में डीआरसीसी प्रबंधक डॉ. कविता कुमारी,मयंक अकेला एवं दीपक कुमार ने भाग लिया और छात्रों को प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राकेश रंजन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर परिमल, डीन अकादमिक कुमार आशीष एवं व्याख्याता अक्षय कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे। फोटो- 01 सितम्बर जेहाना- 19...