कन्नौज, दिसम्बर 14 -- कन्नौज। बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रविवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में एसएनआईडी पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शक्ति वसु ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही अभिभावकों से टीकाकरण में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की। इससे पहले अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को पोलियो सहित अन्य वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। सीएमएस ने बताया कि भले ही वर्ष 2014 में देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में वायरस की मौजूदगी के चलते सतर्कता बेहद जरूरी है। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और छूटे बच्चों को कवर करने के लिए एसएनआईडी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूर्वाह्न 11 बजे तक 65 ...