औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव में पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार करने वाले परिवारों को बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने समझा-बुझाकर पोलियो ड्रॉप की महत्ता बताई और बच्चों को जीवन रक्षक खुराक पिलाई। बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पोलियो की दो बूंदें बच्चों को स्वस्थ जीवन देने में सहायक हैं और यह जरूरी है कि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर प्रयासरत है। इनकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों का टीकाकरण कराया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, यूनिसेफ बीएमसी दीपक कुमार सिन्हा और पोलियो की-पर्सन बृजनंदन सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...