लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- बुधवार से जिले में टीकाकरण उत्सव अभियान शुरू हो गया है। इसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा। इस अभियान में एक लाख 42 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा। अभियान की शुरुआत महिला अस्पताल से हुआ। बुधवार से दिसंबर माह में टीकाकरण उत्सव का आयोजन नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से किया जाएगा। अभियान की शुरुआत सदर विधायक योगेश वर्मा, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने पोलियों ड्राप पिलाकर की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस अवधि में विशेष रूप से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को चिह्नित कर उन्हें आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देशान पर टीका उत्सव मनाया जा रहा है टीका उत्सव के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सत्र निर्धारित नहीं किए गए हैं। बल्कि सभी निर्धारित नियमित सत्रों पर ह...