बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- पोलियो टीका के जनक के जन्मोत्सव पर निकाली जागरूकता रैली रोटरी क्लब के सदस्य और छात्रों ने बड़ी संख्या में हुए शामिल जीरो से पांच साल के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने की अपील फोटो 10 शेखपुरा 03 - शहर में सोमवार को निकाली गयी पोलियो जागरूकता रैली में शामिल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोलियो टीका के जनक जानास साल्क के जन्मोत्सव पर रोटरी क्लब, शेखपुरा द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के कलेक्ट्रेट रोड में रैली को रोटरी क्लब के सीनियर सदस्य डा रामाश्रय प्रयसद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखकर रवाना किया गया। रैली में घोड़े, ऊंट और बैंड बाजे के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। जागरूकता रैली पटेल चौक से वापस सदर अस्पताल में जाकर समाप्त हो गयी। इस दौरान बच्चों ने पोलियो ...