बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल में एनआईसीयू में नवजात बच्चों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। अब पहली बार पोलियो से ग्रस्त एक नवजात शिशु का इलाज कर जान बचाई गई है। नौ दिन में स्वस्थ होने के बाद परिजनों को सौंपा गया है। पिछले माह 12 मार्च को शहर के फैसलाबाद निवासी दिलशाद खान की पत्नी शाहिबा की डिलीवरी हुई। एक अप्रैल को निजी डॉक्टरों को दिखाने के बाद शिशु को जिला महिला अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। इस दौरान वह 19 दिन का था। साथ ही शिशु में 4.2 हीमोग्लोबिन था। आठ से कम हीमोग्लोबिन पर नवजात शिशु को तुरंत ब्लड चढ़ाना पड़ता है, लेकिन शाहिबा के नवजात बच्चे का हीमोग्लोबिन इतना कम था कि उसकी हालत गंभीर थी। अब तक इस तरह की स्थिति वाले पीलिया ग्रस्त शिशु का उपचार सफदरगंज या एम्स जैसे अस्पता...