बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- नावकोठी। प्रखंड क्षेत्र में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को पीएचसी परिसर में हुई। अध्यक्षता बीसीएम उषा कुमारी ने की। डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने सेविकाओं को पोलियो उन्मूलन अभियान की प्राथमिकताओं पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो खुराक देकर प्रतिरक्षित करना अभियान की प्रथम प्राथमिकता है। अपने कार्यक्षेत्र में नवजात और पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करना सेविकाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने नवजात शिशु पुस्तिका, पी-टैलीशीट व एक्स-टैलीशीट भरने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही गली, मोहल्ला, स्कूल, ईंट भट्ठा व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों की खोज कर उन्हे...