गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साव ने अपने पंचायत क्षेत्र के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान किया और स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर जनजागरूकता का संदेश दिया। मुखिया शिवनाथ साव ने ग्रामीणों से अपील की है कि 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं, ताकि हमारा पंचायत और देश पूरी तरह पोलियो मुक्त बना रहे। अभियान में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका और एएनएम की टीम ने मिलकर सक्रिय रूप से भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...