पलामू, मई 17 -- मेदिनीनगर। प्रतिनिधि। पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा -2025 में पलामू में 4546 परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे। परीक्षा 18 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि केंद्राधीक्षकों को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा उपलब्ध कराये गए गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है। सीसीटीवी और शिक्षकों के निगरानी में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। शांति व्यवस्था के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं,उसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) परीक्षा केंद्र पर 720 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार विमला पांडलय मेमोर...