सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- पिपराही। पोलिटेकनिक कालेज शिवहर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा शनिवार को कृष्णा मारूति लिमिटेड कंपनी के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर भगत, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार तथा कंपनी के एचआर संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 104 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कंपनी द्वारा अंतिम रूप से 80 छात्रों का चयन किया गया।प्राचार्य ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र सूत्र परिश्रम है। उन्होने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ ही उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप तैय...