मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी ने डीएसपी ट्रैफिक और डीटीओ को कहा है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार किए जाएं, ताकि डिस्पैच के दौरान किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। पोलिंग पार्टी और मतदान सामग्री के सुरक्षित व त्वरित आवागमन के लिए एक बेहतर ट्रैफिक प्लान होने चाहिए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किया जाए, ताकि रास्ते में किसी भी प्रकार की बाधा या जाम न हो। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिस्पैच के दिन शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुचारु रूप से की जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिस्पैच सेंटरों पर पोलिंग पार्ट...