उत्तरकाशी, जुलाई 11 -- राजकीय शिक्षक संघ, उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने डीएम को बताया कि जिले में कई शिक्षक गंभीर बीमार, विक्लांग, एकल अभिभावक हैं। इस तरह के शिक्षकों को निर्वाचन कार्यो से दायित्वों से मुक्त रखने की बात कही। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों की विपरीत परिस्थिति तथा अतिवृष्टि होने पर पोलिंग पार्टी को एक दिन पूर्व पोलिंग बूथ पर भेजने की मांग की। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल महर ने जिलाधिकारी डा. प्रशांत कुमार आर्य से मुलाकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे शिक्षक जो सरकारी सेवा में पति और पत्नी दोनों कार्यरत है, उनमें किसी एक को निर्वाचन कार्य का दायित्व देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति को लेकर...