मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 25 -- चुनाव में मतपत्र लेखा विवरणी (फॉर्म 17 सी) पूर्ण रूप से भरकर पोलिंग एजेंटों को सौंपने के बाद ही पीठासीन पदाधिकारी बूथ छोड़ेंगे। मतदान कर्मी मतदान कक्ष में ही बैठेंगे। वे बूथ के बाहर इधर-उधर नहीं घूमेंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका के शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी जब तक मतपत्र लेखा विवरणी फॉर्म भरकर पोलिंग एजेंटों को नहीं सौंपेंगे, बूथ नहीं छोड़ेंगे। पीआरओ एप पर रियल-टाइम इंट्री अनिवार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन पीआरओ मोबाइल एप का उपयोग अनिवार्य ...