बांका, अक्टूबर 29 -- बांका, निज प्रतिनिधि। मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारी मतपत्र लेखा विवरणी (फार्म 17 सी) पूरी तरह भरकर पोलिंग एजेंटों को सौपने के बाद ही मतदान केंद्र छोडेंगे। मतदान कर्मी मतदान कक्ष में ही बैठेंगे। वे बूथ के बाहर इधर-उधर नहीं घूमेंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग ने मार्गदर्शिका जारी की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया है। कहा है कि मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी जब तक मतपत्र लेखा विवरणी फॉर्म भरकर पोलिंग एजेंटों को नहीं सौंपेंगे, तब तक बूथ नहीं छोडेंगे। डीएम ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन पीआरओ मोबाइल एप का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। मतदान शुरू ...