मैनपुरी, फरवरी 4 -- जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को किशनी थाने पहुंचे एएसपी राहुल मिठास ने पुलिसकर्मियों से कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अपराधियों को अभी से पकड़कर जेल भेजा जाए। सभी लाइसेंसी असलाह की सूची बनाकर शत-प्रतिशत जमा कराया जाए। जेल से छूटने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद भी करेगी। एएसपी ने सबसे पहले थाने के सभी रजिस्टरों की जांच की और मुंशियों से जानकारी ली। कहा कि सभी अपराधियों के नाम फोटो सहित कंप्यूटर पर होने चाहिए। पिछले चुनाव में मतदान के दिन जिन पोलिंगो पर गड़बड़ी हुई या जिन्होंने गड़बड़ी की ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। चुनाव के समय लोगों में किसी प्रकार का डर या भय न रहे इसके लिए पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करेगी। बीट का सिपाही...