भभुआ, मार्च 6 -- पीडीएसी गोदाम के पास ट्रक में लोड-अनलोड किया जाता है सरकारी अनाज तत्कालीन गोदाम प्रबंधक ने विद्युत बोर्ड को तार हटाने के लिए लिखा था पत्र (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनाज गोदाम भवन के सामने से गुजरा 11000 वोल्ट का बिजली तार पोलदारों के लिए खतरे की घंटी बन गया है। इस तार से हादसे की आशंका बनी रहती है। गोदाम पर पोलदारों द्वारा वाहनों से सरकारी अनाज लोड-अनलोड किया जाता है। इस दौरान पोलदार इसकी करंट की चपेट में आ सकते हैं। तत्कालीन गोदाम प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने यहां से तार हटवाने के लिए विद्युत बोर्ड को पत्र लिखा था, पर इस दिशा में पहल नहीं की जा सकी। बताया गया है कि इस गोदाम में पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में आपूर्ति करने के लिए ट्रांसपोर्टर के ट्रक और ट्रैक्टर अनाज लेकर आते...