पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलडीह गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह के किराना दुकान से 150 लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया गया है। दुकान संचालक कुंदन कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह को इस मामले में गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दुकान से विभिन्न ब्रांड के देसी एवं विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुई है। पोलडीह गांव बिहार सीमा के नजदीक है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 21 जून को हुसैनाबाद थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पोलडीह गांव स्थित एक किराना दुकान में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब का भंडारण कर खुलेआम बिक्री की जा रही है। मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए विशेष छापामारी दल गठित किया गया। छापेमारी दल के मौके पर...