संतकबीरनगर, मई 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सरकारी आवास पर पोर्न वीडियो बना कर बेचने के मामले में घिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. वरुणेश दूबे का सीएमओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने बयान दर्ज किया। इस दौरान उन्होंने पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। बहरहाल उन पर विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी। बीते 19 मई यानि कि सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डा. वरुणेश दूबे की पत्नी सिम्पी पांडेय ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि वे सरकारी आवास में पोर्न वीडियो बनाते है। और उसे पोर्न साइट पर बेचते हैं। इस मामले में डीएम के आदेश पर चिकित्सक पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसके बाद कोतवाली पुलिस व...