उन्नाव, अप्रैल 30 -- बांगरमऊ। कुछ दिन पहले बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किए गए थे। जिस पर साइबर सेल की नजर पड़ी तो उच्चाधिकारियों के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी आदि से जानकारी जुटाने के बाद साइबर सेल टीम को पता चला कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौघड़ा मोहल्ला निवासी हर्षित श्रीवास्तव से इंटरनेट मीडिया में पोर्न वीडियो अपलोड किए गए थे। साइबर सेल प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपित हर्षित के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...