जमशेदपुर, फरवरी 27 -- साइबर ठगों का नेटवर्क अब और बढ़ता जा रहा है। वे अब सिर्फ वित्तीय ठगी तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि वे लोगों की व्यक्तिगत जिंदगी में घुसकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोर्नोग्राफी से संबंधित आरोप लगाने के साथ ही उन्हें धमका भी रहे हैं। उनके निशाने में अब छात्र हैं, जिन्हें डरा कर उनसे ही पैसो की वसूली कर रहे हैं। पुलिस के पास अब इस तरह के मामले आने लगे हैं। इसमें अभिभावको द्वारा शिकायत की जा रही है कि साइबर ठगों द्वारा उनके घर के बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जांच करने पर पता चला कि पोर्न वीडियो देखने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इस तरह देते हैं घटना को अंजाम पहले मोबाइल पर मैसेज आता है कि उनके द्वारा देखे जा रहे पोर्न को पकड़ लिया गया है। यह प्रतिबंधित है...