रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर। पोर्नोग्राफी के जरिए हो रही साइबर ठगी को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आम लोगों को सतर्क और सावधान रहने को कहा है। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि ठग सोशल मीडिया पर खूबसूरत फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर धीरे-धीरे बातचीत शुरू करते हैं। बातचीत के कुछ ही दिनों बाद अचानक वीडियो कॉल आता है। कॉल पर सामने वाला व्यक्ति आपत्तिजनक हरकतें करता है और सामने वाले को भी ऐसा करने के लिए उकसाता है। इस पूरे वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग गुपचुप तरीके से कर ली जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू होती है। पीड़ित को डराया जाता है कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। एसएसपी ने अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अनजान वीडियो कॉल्स से बचें और सोशल मीडिया की प्रा...