बुलंदशहर, मई 1 -- शादी अनुदान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किया गया पोर्टल गुरूवार को पूरी तरह से शुरू हो गया है। इस पोर्टल में पिछले काफी दिनों से तकनीकी समस्या चल रही थी। जिसकी बजह से लाभार्थी शादी अनुदान के लिए आवेदन नही कर पा रहे थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना को फिर से शुरू किया गया है। इसमें गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है। इसमें आवेदन करने के लिए सरकार ने पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इसमें लाभार्थी अपने आधार कार्ड एंव आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के अतिरिक्त जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, शादी का कार्ड, या शादी का प्रमाण पत्र संलगन कर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...