पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि सिनियर सिटिजन वेलफेयर पॉटल से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा होगी। उन्होंने जिला स्तरीय सभी विभाग/विभागीय प्रधानों को समन्वय स्थापित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए के लिए लांच किए गये पोर्टल की जानकारी सभी वरिष्ठ नागरिकों तक प्रसारित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने का निर्देश दिया है। पोर्टल के लॉन्च होने से वरिष्ठ नागरिकों को अधिकाधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से भी इस पोर्टल से लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल एकीकृत डिजटल प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं, सेवाओं और सूचनाओं का वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंच को सुगम बनाना है। ...