मेरठ, नवम्बर 5 -- इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ किए जाने के आदेश के बावजूद असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने एक ओर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 100 फीसदी रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क माफ करने का ऐलान किया, वहीं परिवहन विभाग के पोर्टल पर आज भी 10 फीसदी टैक्स वसूला जा रहा है। इसके चलते मेरठ और आसपास के जिलों समेत प्रदेशभर में ईवी डीलर परेशान हैं। मेरठ में करीब 1500 से 2000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण नहीं हो पाने के कारण ईवी बिक्री पर असर पड़ रहा है। मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में ऐसे वाहनों की संख्या आठ हजार से दस हजार आंकी जा रही है। प्रदेश सरकार ने 13 अक्टूबर 2025 तक सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर पूर्ण रोड टैक्स एवं पंजीकरण शुल्क में माफी दी थी। लेकिन 14 अक्टूबर को अचानक आदेश जारी कर दिया गया कि उत्तर प्रदेश से बाहर निर...