रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर संवाददाता। जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को मजबूत करने व सामग्री की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को एक निजी होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने की। इसमें जिले के सभी स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर तैनात सहायक नर्स मिडवाइफ को परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल का सघन प्रशिक्षण दिया गया। इससे वह पोर्टल के जरिए ऑनलाइन सामग्री की डिमांड कर सकें। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। परिवार नियोजन से जुड़ी सभी सामग्रियां जैसे निरोध, छाया, अंतरा इंजेक्शन व ई-पिल्स अब केवल पोर्टल के माध्यम से ही मंगवाई और वितरित की जाए...