आरा, जुलाई 23 -- आरा, हिप्र.। भारत व बिहार सरकार के निर्देशानुसार आईएचआईपी पोर्टल पर बीमारियों की गुणवत्तापूर्ण, सटीक व समयबद्ध रिपोर्टिंग करने के लिए जिला स्तरीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने की। मौके पर जिले के सभी प्रखंडों से अनुश्रवण व मूल्यांकन कर्मी और डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आईएचआईपी पोर्टल पर फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़ी सभी गतिविधियों की तकनीकी जानकारी देना और उसके सटीक डाटा अपलोड की प्रक्रिया को समझाना था। कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य संस्थान से हिमांशु शेखर व रितेश राज ने फाइलेरिया से संबंधित डिजिटल रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। दोनों ने लाइन लिस्ट की इंट्री प्रक्रिया, एनबीएस पॉजिटिव केस की पहचान, रिपोर्टि...