लखनऊ, सितम्बर 27 -- सारथी पोर्टल में आ रही दिक्कत से एक सप्ताह से लर्निंग डीएल नहीं बन रहा है। आवेदन के दौरान फीस जमा करने के बाद आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है। इस समस्या के कारण दो हजार से अधिक आवेदकों की फीस फंस गई है। अब यह लोग परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 149 पर कॉल कर समस्या बता रहे हैं। आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, समाधान नहीं हो रहा। मॉर्थ ने लर्निंग डीएल की सुविधा को फेसलेस करते हुए इसमें आरटीओ के हस्तक्षेप को खत्म कर दिया है। लर्निंग डीएल बनवाने वाले स्वयं या साइबर कैफे संचालक की मदद से आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा के बावजूद सिस्टम की जटिलताओं से आवेदक जूझ रहे हैं। अब दिक्कत आ रही है कि आवेदन के दौरान फीस तो जमा हो रही है। उसके बाद एक स्मार्टलॉक का सॉफ्टवेयर अपलोड करने का विकल्प दिया जाता है। उसे डाउनलोड करने क...